लगातार हो रही बारिश से त्राहि त्राहि कर उठा नगर पंचायत घोसिया
प्रदीप दुबे विक्की
औराई भदोही। नगर पंचायत घोसिया 36 घंटे बारिश होने के कारण कई घरो में बरसात का पानी घूस गया है। जबकि पानी की तरह लाखों रुपये बहा दिए जाने के बावजूद तस्वीर में कोई अंतर नही दिख रहा है। बीते शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बरसात के चलते घोसियां नगर वासियों का जीवन नरकीय हो गया है। नगर के मोहल्लो व गलियो मे नाली खड़ंजा आवास शौचालय जैसी सुबिधाओं के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद अकाल बना हुआ है।
तेज बरसात के चलते बाजार मे इस कदर जल जमाव हो गया है कि लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। बरसात का पानी दुकानों मे घुसने से ब्यवसाय भी चौपट हो गया है।कयी मोहल्लो व रास्तों पर पानी पसर चूका है। जिसके चलते भयानक दुर्गंध फैल रही हैं। ऐसे मे संक्रामक रोग फैलने का डर सतानें लगा है। घोसिया बाजार में 36घंटे लगातार बारिश होने से सभी दुकानें बंद रही वहीं खाने पीने की का सामान के लिए भी लोगों कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।