शराब बंदी के लिए यज्ञ मऊ कलेक्ट्रेट में बुद्धी सुद्धी यज्ञ का आयोजन
संजय ठाकुर
मऊ। पूरे उत्तर प्रदेश में बिहार प्रान्त की तर्ज पर ही शराब बन्दी किया जाये, इसके लिए आम जनता और समाज सेवी संगठनों से अब आवाज उठने लगी है। उत्तर प्रदेश को शराब के अभिशाप से बचाया जाये इसके लिए आर्य समाज के लोगों द्वारा मऊ जिलें में बुद्धी सुद्धी यज्ञ कर शराब बंदी की मांग उठायी गयी हैं। साथ ही मांग पूरी नही होने पर 9 सितम्बर को लखनऊ पहुंच कर धरना प्रदर्शन और यज्ञ करने की बात को कहा है।
आर्य प्रतिनिधी सभा उत्तर प्रदेश की जिला इकाई द्वारा मऊ कलेक्ट्रेट में बुद्धी सुद्धी यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ कर प्रदेश को शराब मुक्त कराने के लिए प्रार्थना की गयी। साथ ही आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि शराब पूरे प्रदेश और समाज को खोखला कर रहा है। शराब बन्दी से समाज और सरकार दोनों का ही भला होगा। प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से बढेगा, जिसके लिए ही यज्ञ और हवन पूजन किया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से शराब बंदी के लिए सीएम से गुहार लगाई गयी है। खैंर शराब मुक्ती मांग पर ध्यान नही दिये जाने की दशा में आर्य समाज प्रतिनिधि 9 सितम्बर को लखनऊ में पहुंच कर यज्ञ कर धरना प्रदर्शन करेंगे।