सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट वरुणा कॉरिडोर में यू.पी. की जनता का करोडो रुपये बाढ़ के पानी में बहा- केशव मौर्या
अमित विश्वकर्मा,
वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि उत्तर प्रदेश के जनता का करोडो रुपया वरुणा कारिडोर में बह गये, इस प्रकार के प्रदेश भर में विकास योजना का कार्य बरसात से पहले शुरू करके और बरसात आने में बहा देना, एक योजनावद्ध तरीके से किया गया है। इसमे भ्रस्टाचार करने की पहले से योजना रही होगी।उनहोंने 2014 से केंद्र सरकार द्वारा योजनाओ समेत वरुणा कॉरिडोर के कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की। उत्तर प्रदेश की बदहाल स्थिति और जंगलराज को देखते हुए 24 अगस्त को बीजेपी के द्वारा लखनऊ विधानसभा पर प्रदेश भर के सांसद और सभी जिलो के कार्यकर्ता शामिल होकर अखिलेश सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेगे। यू.पी. की कानून व्यवस्था में सुधार असंभव हैं,अपराधी,भूमाफिया,खनन माफिया से पुलिस डर रही है।इस सरकार के ध्वस्त कानून व्यवस्था का परिणाम है कि यूपी में कई जिलों में अब तक 150 से अधिक लोग मारे गये और 1500 से अधिक की पिटाई हुई, लेकिन सरकार के द्वारा जरुरी कदम नही उठाये गये।जो काफी शर्मनाक है।ऐसी स्थिति में यूपी के सीएम अखिलेश को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।यूपी संभालना सपा के सरकार के बस की बात नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया की सपा और बसपा दोनों मिले हुए है।सपा सरकार में दलित उत्पीड़न होता है तो बसपा सुप्रीमो इसका राजनीति में उपयोग करती है।