घोसी विधान सभा उपचुनाव – कुल 14 नामांकन पत्र पाए गए वैध

संजय ठाकुर

मऊ-354-घोसी विधान सभा उप निर्वाचन,2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए दिनांक 01 अक्टूबर,2019 को घोसी विधान सभा के उम्मीदवारों द्वारा किये गये नामांकन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षक श्री रैनथीलेंग रैपथाॅप आई0ए0एस0 एवं रिटर्निंग आफिसर विनय कुमार मिश्र द्वारा किया गया।

नामांकन पत्रों के जांच के क्रम में अब्दुल कयूम पुत्र जहीरूद्दीन निवासी करीमुद्दीन, थाना व तहसील घोसी,मऊ राजनैतिक दल बहुजन समाज पार्टी। राजमंगल यादव पुत्र स्व0 लक्ष्मीशंकर यादव निवासी बनियापार चक मुजतवा, पो0 कल्यानपुर,मऊ राजनैतिक दल इण्डियन नेशनल कागे्रस। विजय कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी सहादतपुरा, पो0 मऊनाथ भंजन, मऊ राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी। शेख हिसामुद्दीन पुत्र हसनैन निवासी मानिकपुर असना, पो0 व थाना घोसी, मऊ राजनैतिक दल कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया। जितेन्द्र पुत्र लौटू निवासी इटौरा, पो0 खिरिया थाना रानीपुर, मऊ राजनैतिक दल जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी)। दिलीप पुत्र भृगुनाथ निवासी विजौरा, गाजीपुर वर्तमान पता मुन्शीपुरा, मऊनाथ भंजन, मऊ राजनैतिक दल परिवर्तन समाज पार्टी। नेबूलाल पुत्र सामदेव निवासी पकड़ी बुजुर्ग, घोसी,मऊ राजनैतिक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी। फौजेल अ0 पुत्र इलियास निवासी फैजनगर अदरी पो0 अदरी थाना कोपागंज तहसील सदर,मऊ राजनैतिक दल पीस पार्टी। सरद चन्द पुत्र मानकचन्द निवासी ढेकवारा पो0 कोपागंज तहसील सदर,मऊ राजनैतिक दल बहुजन मुक्ति पार्टी। अन्य निर्दलीय अभ्यर्थी अंकित पुत्र भाष्कर निवासी दादनपुर अहिरौली पो0 अरियासो घोसी, मऊ राजनैतिक दल निर्दलीय। मनोज जायसवाल पुत्र मोतीचन्द्र निवासी कोपागंज देहात तहसील सदर ,मऊ राजनैतिक दल निर्दलीय। रामभवन पुत्र मख्खन निवासी कारीसाथ घोसी, मऊ राजनैतिक दल निर्दलीय। सुधाकर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी दादनपुर अहिरौली पो0 अरियासो, मऊ राजनैतिक दल निर्दलीय। सुरेन्द्र पुत्र रधुनाथ निवासी रसूलपुर पो0 हमीदपुर, घोसी, मऊ राजनैतिक दल निर्दलीय के नामांकन पत्रों का जांच किया गया।

इस तरह कुल 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। जिसमें धर्मदेव यादव पुत्र मुरत यादव निवासी पलीगढ़ मु0बाद गोहना, मऊ राजनैतिक दल निर्दलीय का नामांकन पत्र अपूर्ण होने पर खारिज कर दिया गया। दिनाक 03 अक्टूबर,2019 को समय 03ः00 बजे से नाम वापसी तथा सिम्बल अवांटन किया जायेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *