मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ
बसनही नाले के पास मिला अधेड़ ब्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी
मऊ :रतनपुरा बाजार के पश्चिमी क्षेत्र में विसुकिया गांव से सटे प्रवाहित होने वाले बसनही नाले में एक अधेड़ का शव झाड़ियों में अटका मिला शव का अभी शिनाख्त नही हो पाया है. शनिवार की शाम जब बच्चे बसनही नाले में मछली मारने हेतु वंशी लगाने गए तो उन्हें नाले में एक अधेड़ का शव अटका मिला उम्र 40 के ऊपर लग रही है उसके तन पर चेकदार शर्ट दिखाई दे रहा है। शव दो से तीन दिन का लग रहा है शव की स्थिति अभी पूर्णयता स्पष्ट नहीं कि मौत कैसे हुई है। मौके पर उपस्थित लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे सुचना पाकर मौके पे पहुचे थानाध्यक्ष संदीप यादव, चौकी प्रभारी भगत सिंह यादव आगे की कार्रवाई शुरू कर दिए चेहरे पर काला धब्बा दिखाई दे रहा था जिसे लोग खून जमना बता रहे थे।
साँप के काटने से युवती की मृत्यु
मऊ : घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर नवा पुरा घोसी की रहने वाली सुमन पत्नी अनिल (30) की साँप के काटने से जिला अस्पताल मऊ में पहुँचने से पहले हुई मौत। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ढाई किलो अवैध गाजा के साथ 1 व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
मऊ: थाना कोतवाली में शनिवार को उप निरीक्षक अनंगपाल राठी अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र भर्मण के दौरान बस्ती मुंशीपुर पुलिया से ढाई किलो अवैध गाजा के साथ सूरज चैहान पुत्र रामबचन निवासी इटौरा रानीपुर मऊ को गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 1541/16 धारा 8/2 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ :स्थानीय कोतवाली मे शनिवार को उपनिरीक्षक राकेश जायसवाल अपने हमराहियो के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान धारा 498अ,323,504,506 व 3/4 पास्को एक्ट मे फरार चल रहे अभियुक्त विजय साहनीपुत्र रामदेव साहनी निवासी ख्वाजाजहाॅपुर थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर चालान किया गया।
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ :थाना रानीपुर मे शनिवार को उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराहियो के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान काझा से धारा 307,302 भादवि मे वांछित अभियुक्त प्रेमप्रकाश दुबे पुत्र स्व0 कपिलदेव निवासी काझा थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
कच्ची शराब बिक्री से आक्रोशित महिलाओं ने ज्ञापन दिया
मऊ :दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सड़ासो गांव की महिलाओं ने गांव में कच्ची शराब बेचे जाने का विरोध करते हुए परगना मजिस्ट्रेट घोसी को ज्ञापन सौपा महिलाओं ने कहा कि गांव के किशोर व नौजवान शराब के लत से नशेडी बनते जा रहे हैं तथा परिवार में लड़ाई झगड़ा करते हैं इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है आक्रोश व्यक्त करने वाली महिलाओं में राधिका कंचन, गीता आदि शामिल थीं।