घोसी विधान सभा उप निर्वाचन,2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया
कमलेश कुमार
मऊ-354-घोसी विधान सभा उप निर्वाचन,2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 04-10-.2019 को आयोजित प्रथम प्रशिक्षण (प्रथम पाली/द्वितीय पाली) में निम्नलिखित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम पाली में सुनील कुमार क0स0,गर्वनमेन्ट पालिटेकनिक स्कूल,मऊ मत0अधि0प्रथम, अरबिन्द प्रसाद प्रधान लिपिक,नलकूप खण्ड मऊ मत0अधि0प्रथम, मु0 अकरम स0अ0,प्रा0वि0 खड़गिलिया मत0अधि0प्रथम, रामसमुझ यादव एन0एम0ए0,सा0स्वा0के0 फतेहपुर मण्डाव0 मत0अधि0प्रथम, झारखण्डे राय प्रवक्ता,सन्त विनोवा इ0का0 सिपाह दोहरीघाट पीठासीन अधि0, शरद कुमार गुप्ता अवर अभियन्ता, नलकूप मत0अधि0प्रथम, रामसुख राम स0अ0,नेहरू इण्टर कालेज, रतनपुरा पीठासीन अधि0, मनीश कुमार क0स0,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इमिलिया,मऊ मत0अधि0प्रथम, बृजेश यादव क्लर्क,केनरा बैंक,सहादतपुरा मत0अधिकारी प्र0, उदय प्रताप शाही स0अ0,सन्त विनोवा इ0का0 सिपाह दोहरीघाट मत0अधि0प्रथम, ताड़कनाथ ग्राम पंचायत अधिकारी रतनपुरा मत0अधि0प्रथम, जयनाथ राम प्र0अ0,पूर्व मा0वि0 मालपुर लोहरे, रतनपुरा पीठासीन अधि0 एवं द्वितीय पाली में शतीस चन्द्र सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी ताजोपुर पीठासीन अधि0, रविशंकर पाण्डेय प्रधान लिपिक,विक्ट्री इण्टर कालेज दोहरीघाट मत0अधि0प्रथम, पियूष यादव लिपिक,कारपोरेशन बैंक मुहम्मदाबाद मत0अधि0प्रथम, राजेन्द्र सिंह यादव अवर अभियन्ता,प्रा0ख0लो0नि0वि0 पीठा0अधि0, प्रमोद कुमार राय एन0एम0एस0,सामुदायिक स्वा0केन्द्र फतेहपुर मण्डाव मत0अधि0प्रथम, हेमन्त कुमार सिंह सहा0अध्या0,नेहरू इण्टर कालेज रतनपुरा पीठा0अधि0, अब्दुर्रहमान सहा0अध्या0,फौकानिया मदरसा दारूतालिम मदरसा मत0अधि0 प्रथम अनुपस्थित पाये गये।
उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 10-10-2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे विकास भवन,मऊ के सभागार में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अन्यथा कि स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी,जिसके लिये सम्बन्धित कर्मचारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।