जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में नदारद मिले अधिकारी, कर्मचारी
संजय ठाकुर
मऊ : सख्त निर्देश के बावजूद अधिकारी व कर्मचारी अपनी आदतों में सुधार लाना नही चाहते कलेक्ट्रेट में कर्मियों की अनुपस्थिति की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं वहीं दूर-दराज गांव से आए लोग घंटों इंतजार करते रहते हैं
शुक्रवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने साढे दस से 11 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया इसमें कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सबसे पहले नगरीय विकास अभिकरण का निरीक्षण किए जहां परियोजना अधिकारी कमलाकांत श्रीवास्तव अनुपस्थित थे इसी तरह आबकारी विभाग में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार विद्यार्थी, जीयनी देवी, नजारत कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी सरोज का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत है, स्वीकृति नही है, चकबंदी विभाग में राज नरायन प्रसाद, विजय कुमार सिंह, प्रोबेशन में सुनील कुमार वर्मा वरिष्ठ लिपिक, समाज कल्याण में गिरजा शंकर पांडेय वरिष्ठ सहायक, श्रम विभाग में डीपी तिवारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुधा सिंह, सुधाकर सरोज वरिष्ठ सहायक, कलेक्ट्रेट में अरूण कुमार श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, विनियमित क्षेत्र में समीउल्लाह अंसारी, रामानुज राय अनुपस्थित रहे। उन्होंने शुक्रवार यानी एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए संबंधित कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित किया है कि युक्तिसंगत स्पष्टीकरण प्राप्त कर पत्रावली प्रस्तुत करें।