मीरा देवी के निर्देशन में लगभग 2 दशक से चल रहा वैष्णव भंडारा
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) रतनपुरा बाजार के पश्चिमी छोर पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पर नवरात्रि के अंतिम दिन हवन- पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि होती गई ।सुबह श्रद्धालुओं ने हवन- पूजन कर माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और माँतारानी से अपने तथा अपने परिवार की सुख -समृद्धि की अर्जी लगाई।इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन एवं प्रसाद का आनंद लिया।
पुजारी श्रीमती मीरा देवी ने बताया कि वर्ष 2001 से ही साल के दोनों नवरात्रों में मंदिर पर भंडार एवं पूजन का आयोजन अनवरत रूप से चल रहा है। और यह आगे भी यह चलता रहेगा। भक्तों की माने तो इस मंदिर में मां के सामने भक्तगणों द्वारा माँगी गई हर मुराद माता रानी पूरी करती हैं। यही आस्था और विश्वास भक्तों को माता के दरबार तक प्रतिवर्ष खींच लाती है ।