संतकबीर नगर की खबरे रणविजय के साथ।
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने 10 माह के बच्चे के गले में अटका 2 इंच ब्यास का रिंग निकाला
खेलते समय 10 माह के बच्चे आयुष ने खतरनाक रिंग निगला। जिला अस्पताल के इमरजेंसी चिकित्सक डॉ संतोष कुमार त्रिपाठी ने रिस्क उठाकर निकाला। दूसरे डॉक्टरो ने कर दिया था मेडिकल कालेज रिफर। पीड़ित बच्चा बघौली गांव का निवासी है
एन एच एम् स्वास्थ संविदा कर्मियों के सम्मेलन पर शिरकत करने पहुँचे परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्रा,
निजी होटल में एन एच एम् स्वास्थ संविदा कर्मियों ने राज्यमंत्री का किया स्वागत, नियमितीकरण, समान कार्य समान बेतन की माँग को लेकर आयोजित है सम्मेलन, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविदास मेहरोत्रा का विबादित बयान- किन्नरों की तरह काम करे आशा बहुएँ। क्षेत्र में होने वाली शादियों से लेकर गर्भ धारण करने वाली महिलाओ का पता किन्नरों की तरह लगाये आशा बहुएं
एन एच एम स्वास्थ संविदा कर्मियों के सम्मेलन के दौरान राज्य मंत्री ने खलीलाबाद में मंच से कही बात। एन एच एम् स्वास्थ संविदा कर्मियों के सम्मेलन पर शिरकत करने पहुँचे परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्रा
एन एच एम स्वास्थ संविदा कर्मियों के सम्मेलन के दौरान राज्य मंत्री ने खलीलाबाद में मंच से कही बात। एन एच एम् स्वास्थ संविदा कर्मियों के सम्मेलन पर शिरकत करने पहुँचे परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्रा
एन एच एम स्वास्थ संविदा कर्मियों ने राज्यमंत्री का किया स्वागत। नियमितीकरण, समान कार्य समान बेतन की माँग को लेकर आयोजित है सम्मेलन। इसी महीने से लागु होगा संबिदा कर्मियो को समान कार्य का समान बेतन। यनपीऐ लेने वाले डॉक्टर पेक्टिस करते मिले तो होगी निलंबन की कार्यवाही। रेप करने वालो के खिलाफ हो रेप के साथ 307 का भी मुकदमा दर्ज कहा स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा ने।
वर्षों से फेंका जा रहा है प्रेम लली के घर टीन सेट पर ईट- पत्थर।
पीड़िता का आरोप है कि उसके परिवार का घर से निकलना हुआ है मुश्किल। स्थानीय पुलिस चौकी कांटे नहीं कर पा रही है कोई निर्णय। अंततः पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर लगाया न्याय का गुहार। पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने दिलाया न्याय का भरोसा। प्रेमलली पत्नी विजय कुमार ग्राम धर्मपुरा थाना कोतवाली खलीलाबाद का मामला।