सीओ व कोतवाल के आश्वासन पर सभासदों का धरना स्थगित, आत्मदाह का प्रयास किया विफल
यशपाल सिंह
आजमगढ़ :नगरपालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पिछले आठ दिनों से नपा परिसर में धरने पर बैठे सभासदों का धरना सीओ सिटी अनिल कुमार और शहर कोतवाल मो इशा खां के आश्वासन पर एक सप्ताह के लिए स्थगित हो गया। बुधवार को मड़या सभासद मुखराम यादव ने अपनी मांगों की अनदेखी से आजिज आकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। जिसे देखते हुए सीओ सिटी और कोतवाल नपा पहुंचे थे। पुलिस ने मौके से मिट्टी के तेल का डिब्बा कब्जे में लिया। सभासद मुखराम निषाद व ईओ नपा को पुलिस बातचीत के लिए कोतवाली ले गयी। सभासद ने एक बार फिर एक सप्ताह की मोहलत दी। इस दौरान सभासद आनंद देव उपाध्याय, रीता सोनकर, पप्पू गोंड, लल्लू सोनकर, गौतम सेठ आदि मौजूद रहे।