मऊ जिलाधिकारी को ‘तमसा पुत्र’ सम्मान
सम्मान समारोह में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि तमसा सफाई अभियान के बाद भी नदी से जुड़े अन्य कार्यों का संचालन होता रहेगा सफाई अभियान के पहले चरण में धारा से गंदगी व अवरोध हटाने के साथ इसके जल को प्रवाही बनाने की दिशा में प्रयास किया गया सफाई के साथ अन्य कार्य निरंतर संचालित किए जाते रहेंगे दूसरे चरण में नालों से गिरती गंदगी, तटबंध व घाट का सुदंरीकरण, हरित पट्टी आदि कार्यों की विस्तृत रुपरेखा बनाई गई है। नागरिकों को भी नदी की साफ-सफाई के प्रति तत्पर प्रयास करना होगा। जिला प्रशासन के साथ व्यक्तिगत स्तर पर मैं नदी की निर्मलता की दिशा में सतत प्रयासरत रहूंगा पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद जमाल ने कहा कि तमसा नदी नगर की लाइफ लाइन है नदी के सर्वांगीण विकास की दिशा में नगरपालिका प्रशासन ने सदैव प्रयास किया है, आगे भी इसकी निरंतरता बनी रहेगी। इस अवसर पर डा. संजय सिंह, प्रदीप सिंह, अध्यक्ष व व्यवस्थापक मुकेश चौधरी,आनंद कुमार,शशि मल्ल, उमेश सिंह, हरिद्धार राय, श्रीराम जायसवाल, ब्रह्मनंद मिश्र, सुनील, आदि उपस्थित थे।