एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प व अध्ययनरत् मूक बधिर बच्चे मेरे दिल के करीबः अभय।
नूर आलम वारसी।
बहराइच : पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में सर्वशिक्षा अभियान के तहत संचालित आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प में शिक्षण सत्र के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अभय ने कहा कि यह स्कूल और यहा पर अध्ययनरत् मूकबधिर बच्चे मेरे दिल के करीब हैं। श्री अभय ने कहा कि जब भी मैं यहा आता हू यह मूकबधिर बच्चे अपनी प्रतिभा से मुझे हैरान कर देते हैं। इन बच्चों को देखकर हम सभी को यह सीख मिलती है कि जीवन में सफल होने के लिए किसी प्रकार की शारीरिक निःशक्तता बाधक नहीं हो सकती है।
जिलाधिकारी श्री अभय ने बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ते रहने की सीख देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मनचाही तरक्की हासिल कर सकता है। जिलाधिकारी ने शिक्षकों का आहवान किया कि कैम्प में दूर-दराज से आने वाले मंद बुद्ध के बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाय ताकि ये भी बच्चे अन्य बच्चों के भाति आगे बढ़ सकें। बच्चे हीं देश का भविष्य हैं, इन्हे पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कैम्प में आये हुए हुए बच्चों के उज्जव भविष्य की कामना की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग का प्रयास होगा कि कैम्प में आये हुए बच्चों को अच्छी सी शिक्षा मिले और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्जचलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और आये हुए बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें लंच पैकेट और मिष्ठान का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मार्डन स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत पर जिलाधिकारी अभय द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने जिलाधिकारी से आटोग्राफ भी प्राप्त किये। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।
नूर आलम वारसी।