संत कबीरनगर की प्रमुख खबरे रणविजय सिंह के द्वारा
कन्या विद्याधन वितरण कार्यक्रम में देर से पहुँचे राज्यमंत्री पप्पू निषाद की सफाई
क्षेत्र की खराब सड़को के कारण कार्यक्रम स्थल पहुँचने में हुआ विलम्ब . ड़को के निर्माण कब होगा के सवाल पर मुकर गए राज्यमंत्री पप्पू निषाद. एच आर पी जी कालेज में आयोजित था कन्याविद्याधन योजना वितरण का चेक ।
➖खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री पप्पू निषाद ने वितरित किया कन्या विद्याधन योजना का चेक 546 इंटर पास मेधावी छात्राओ को बाँटा कन्या विद्याधन का चेक,एच आर पी जी कालेज खलीलाबाद में कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
➖उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित बिशाल शैक्षिक सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने किया शिरकत अधिवेशन में वनाया गया मारकण्डेय राय को जिलाध्यक्ष. अन्य पदाधिकारियो को सौपी गई जिम्मेदारी. मुख्य अतिथि ने कहा की संगठन को मजबूत रखने के सभी को एक डोर में बंधने की जरुरत है. शिक्षक अपनी लड़ाई पूर्ण तरीके व मजबूती से लड़ सके ।।
➖संत कबीर नगर के युवा सांसद शरद जी त्रिपाठी ने आज तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। सांसद जी ने मोटरसाइकिल पर बैठकर सैकड़ो लोगो के साथ खलीलाबाद विधानसभा के कई गावो तक देश की आन बान शान तिरंगा को लेकर जनता को देश के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर करने वाले रण बाकुरो के संघर्षो को बताया।। तिरंगा यात्रा से क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह है।। सांसद जी ने करही में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओ को निःशुल्क गैस वितरित किये तथा सेमरियावां में सांसद निधि से बने सड़क का उद्घाटन किये।। सांसद के लगातार प्रयास की क्षेत्रीय जनता में सकारात्मक चर्चा है।
➖सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली उप केन्द्र दाैलतपुर। A N M सुभावती राय की देख रेख में आज करीब तीन बजे हैसर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजनौली प्रहलाद की पत्नी राजमती ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है और दोनों बच्चे जीवित हैं राजमती के 6 बच्चियां है
➖ खलीलाबाद सदर् तहसील मे उप – जिलाधिकारी /प्रभारी अधिकारी राम अभिलाष की मौजूदगी मे आयोजित किया गया तहसील दिवस
➖ तहसील दिवस मे राजस्व विभाग , पूर्ति विभाग समेत अन्य विभागो से संबंधित मामले आये सामने ।
➖प्रभारी अधिकारी / उप – जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागो के उपस्थित अधिकारियो को मामलो के त्वरित निस्तारण का दिया सख्त निर्देश ।
➖वेतन विसंगति समेत छः सूत्रीय मांगो को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर लेखपालो ने जनपद के तीनो तहसील मुख्यालयो पर एक दिवसीय दिया धरना ,किया प्रदर्शन ।
➖ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगे के आंदोलन की बनायी रणनीति ।
➖ तहसील प्रशासन के माध्यम से सूबे के राजस्व मंत्री को भेजा ज्ञापन ।
➖मांगी के पूरा न होने पर करेंगे कलमबंद हड़ताल और विधानसभा का घेराव ।