मदरसा में झंडारोहण के बाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद
यशपाल सिंह
आजमगढ़। आज़ादी के 70 वीं वर्षगाँठ पर जहां लाल किला की प्राचीर से प्रधानमंत्री अपने संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को निशाने पर लिए तो सैकड़ों किलोमीटर दूर आजमगढ़ में आज़ादी के 70 वे दिवस पर हिन्दुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। आजमगढ़ के तरवां स्थित सराय त्रिलोचन के अहले सुन्नत तालिमुद्कुरान मदरसा में झंडारोहण के बाद बच्चों व शिक्षकों में अलग जोश दिखाई दे रहा था। वहीं आजमगढ़ शहर में भारत रक्षादल के कार्यकर्ताओं ने सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर पहुंचकर नमन किया। इस दौरान वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारे के साथ बाईक जुलूस भी निकाला गया। वहीं सपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी आज़ादी का जश्न राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर नमन कर मनाया। समाजसेवी दीनू जायसवाल के साथ युवाओं की टोली भी तिरंगा व नारा लगाते हुए सडकों पर निकली।