108 ने बीच रास्ते में रोककर कराई डिलीवरी
तारिक खान
प्रयागराज। म्योहाल चैराहे पर एक महिला प्रसव पीड़ा से तडप रही थी कि लोगों की सूचना पर 108 एम्बूलेंस उसे लेकर अस्पताल जा रही थी कि ट्राफिक अधिक होने के कारण बीच रास्ते में गाड़ी रोककर डिलीवरी करवाई। इसके बाद जच्चा-बच्चा को डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया।
जनपद फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र उमरा गांव निवासी रमेश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी बिमला देवी शनिवार को म्योहाल चैराहे पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। लोगों की सूचना पर पहुंची 108 ईएमटी विकास सिंह यादव व चालक रामनाथ मौके पर पहुंचे और उक्त महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे ट्राफिक अधिक होने के कारण उक्त महिला महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई। ईएनटी स्टाफ व चालक ने गाड़ी रोककर एम्बुलेंस में प्रसव करवाया। नवजात बच्चे और प्रसूता को बाद में डफरिन में भर्ती कराया गया।