बलिया में हौसला पोषण मिशन को मुंह चिढ़ा रही कुपोषित बच्ची
अखिलेश सैनी।
बलिया। सहतवार क्षेत्र के बलेउर गांव के जागा पाण्डेय के डेरा स्थित राजभर बस्ती में शुक्रवार की रात अज्ञात बीमारी से दो महिलाओ की मौत व डेढ़ दर्जन लोगों के बीमार होने की खबर समारचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ विभाग टीम सीएमओ डॉ. पीके सिंह के नेतृत्व में पहुंची। टीम में डॉ. केडी प्रसाद, डॉ. इरशाद अहमद, डॉ. एम जहां के अलावा मलेरिया विभाग के विनोद पाण्डेय, केके पांडेय, शैलेश कुमार सिंह, विमल कान्त, नागेन्द्र तथा सहतवार व रेवती पीएचसी के चिकित्सक शामिल रहे। जांच में दो वर्षीय इंदू पुत्री सुकन राजभर कुपोषण की शिकार पायी गयी, जबकि सीता (15), नीतू (15), व सात वर्षीय अंशू की तबीयत वायरल फीवर से अत्यधिक खराब होने के कारण इलाज के लिए बलिया भेज दिया। सीएमओ ने निर्देश दिया कि बस्ती के सभी लोगों का टीकाकरण कर सभी लोगों की देखभाल करे। प्रधान प्रतिनिधि बब्लू सिंह से कहा कि बस्ती को साफ सुथरा कराने मे मदद करे।