(देखे वीडियो) मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बोली मृतक कमलेश तिवारी की माँ, कहा न उनका हाव था, न भाव
हर्मेश भाटिया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में मारे गए हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के परिजनों से रविवार को मुलाकात की। कमलेश तिवारी की मां ने इस मुलाकात पर असंतोष जताया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कमलेश तिवारी की मां कुसुमा, पत्नी किरण और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इस गंभीर मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसके दोषी लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
हालांकि, कमलेश तिवारी की मां कुसुमा ने इस मुलाकात पर असंतोष जताते हुए कहा कि पुलिस के दबाव की वजह से उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री से मिलने जाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के हावभाव उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं थे। उन्होंने बताया कि पुलिस वाले पीछे पड़े थे तो जाना पड़ा, अन्यथा हिन्दू धर्म में मृत्यु के 13 दिन तक घर से बाहर नही निकला जाता है।
संवाददाताओं के इस सवाल पर कि क्या वह मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात से संतुष्ट हैं, कुसुमा ने कहाकि संतुष्ट क्या होंगे? हमने पूछा कि क्यों सुरक्षा हटाई गई, क्यों उसका बेरहमी से कत्ल हुआ। हिन्दू धर्म में घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर 13 दिन कहीं बाहर नहीं निकला जाता है, मगर मुख्यमंत्री का आदेश था, इसलिये पुलिसवाले हमारे पीछे पड़े थे, तो हमें मजबूरी में मिलने जाना पड़ा। उन्होंने कहाकि हमारी इच्छा के मुताबिक न तो उनका हाव था, न भाव। अगर संतुष्ट होते तो हमारा क्रोध क्यों उबलता? हम स्वयं तलवार उठाएंगे, अगर हमें इंसाफ नहीं मिला।
बताते चले कि कुसुमा ने भाजपा के एक स्थानीय नेता शिव कुमार गुप्ता पर जमीन के विवाद को लेकर अपने बेटे की हत्या का इल्जाम लगाया है, मगर अभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद तिवारी की पत्नी किरण ने बताया कि योगी ने हरसम्भव कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हम उनसे हुई मुलाकात से संतुष्ट हैं।