धूम धाम से मना कौमी एकता दल का सातवा स्थापना दिवस।
शाहनवाज़ अहमद
ग़ाज़ीपुर। कौमी एकता दल का आज स्थापना दिवस मोहम्दाबाद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला। स्थापना दिवस समारोह के दौरान पार्टी मण्डल अध्यक्ष अफ़ज़ाल अंसारी, कैप्टन जगरनाथ सिंह, राम आशीष राजभर, विश्व्नाथ यादव व लल्लन राय मौजूद रहे। मंच का सञ्चालन नियाज़ अली मंजू द्वारा किया गया। इस स्थापना दिवस सम्मलेन में दूर दराज के भी कौमी एकता दल के कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेने के लिए आये थे। सम्मलेन में सर्वाधिक प्रचार प्रसार पर ज़ोर दिया। प्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए लगभग अट्ठारह जनपदों को चिन्हित किया गया था परन्तु अभी भी कई स्थानों पर संगठन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। इसके अलावा ऐसे भी कई जनपद है जिनमें संगठन को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है।
पुर्व सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के हर नेता को गंभीर और सक्रिय होकर चुनौतियों का मुकाबला करना होगा क्योंकि आजकल केन्द्र तथा प्रदेश सरकार अपने राज में अराजकता, भ्रष्टाचार व साम्प्रदायिक विरोध कराकर देश में एकता, भाईचारे को मिटाकर विष घोलने का काम कर रही है।
केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में भी विकास के नाम पर मीडिया के सामने ढिंढोरे पीटने के आलावा आम जनता के लिए कोई विकास नहीं हो रहा है।वर्तमान सरकार भी अपने किये वादों से मुकर रही है।चारों तरफ़ अराजकता व लूट-पाट का माहौल बना हुआ है कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी है।उन्होने कहा वर्तमान मुख्यमंत्री को यदि घोषणा मंत्री कहा जाए तो उसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी भ्रष्टाचार तो उनके कार्यकाल में इस तरह बढ़ गया है कि छोटे से लेकर बड़े तक बिना घूस लिए काम करने को तैयार नहीं है।
उन्होंने खेद जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में साम्प्रदायिक शक्तियाँ अपने पैर पसार रही है। स्थापना दिवस के मौके पर प्रतिनिधियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।