रतनपुरा अस्पताल में उड़ाई जा रही सरकार के नियमो की धज्जियां
बापूनन्दन मिश्र
मऊ. जहां प्रदेश में सभी स्वस्थ रहो सुखी रहो मस्त रहो कि सोच रखने वाली सरकार दिन प्रतिदिन अपनी तलवार में रोज धार लगा रही है और अपने आप को एक सच्चा देशभक्त बता रही है उसी के नाक के नीचे क्या हो रहा है सरकार ना देख रही और नाही देखने का प्रयास कर ही कर रही है
स्वास्थ्य जीवन का एक महत्वपूर्ण विषय है और जीवन का एक अभिन्न अंग भी है जिसका पालन डॉक्टरों द्वारा किया जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि डॉ धरती का भगवान होता है जो जीवन रक्षा में सहायक होता है आज उसी एक भगवान तथा उनकी लीलाओं का दर्शन कराने का प्रयास कर रहे हैं रतनपुरा जोगापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर महीने आकस्मिक ड्यूटी लिस्ट लगाई जाती है कि कि कौन सा डॉक्टर किस समय रहेगा जिससे कि मरीजों को आसानी से इलाज कर सकेगा इसकी जानकारी इस लिस्ट द्वारा दी जाती है जिससे आने वाले हर मरीज को अच्छी सुविधा मिल सके और समुचित उपचार हो सके
लेकिन यहां तो केवल रजिस्टर में ही ड्यूटी लगाई जाती है हकीकत कुछ और है महीने के 26 तारीख हो गई अभी तक लिस्ट नहीं लगी है प्रदेश सरकार की सख्त चेतावनी है कि दीपावली के अवसर पर अस्पताल के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गई है उसके बावजूद भी अधीक्षक एवं डॉ अस्पताल में नदारद मिले