भारत नेपाल का संयुक्त प्रतिनिधि मंण्डल ने डीएम से वार्ता कर बताई पलिया गौरीफन्टा की समस्या
नेपाली संस्कृति की प्रतीक टोपी पहनाकर और स्म्रति चिन्ह देकर किया जिलाधिकारी को सम्मानित
फारूक हुसैन।
पलिया कलां (खीरी) भारत और नेपाल के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने लखीमपुर पहुँच कर भारत नेपाल सीमा की समस्याओं से जिलाधिकारी आकाश दीप को अवगत करवाया जिसमें पलिया व्यपारी जन प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने व्यापारियों को समस्या को देखते हुये पलिया से गौरीफन्टा मार्ग को बनवाने की भी माँग की ज्ञात है कि पलिया से नेपाल जाने वाला मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है जिसके कारण व्यापारियों को अपना सामान लाने और ले जाने में बहुत ही परेशानी होती है जिसके कारण प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द मार्ग बनवाने के लिये कहा और उन्होंने सीमा की और भी बहुत सी समस्याये जिलाधिकारी को बताई । साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी आकाश दीप को नेपाली संस्कृति की प्रतीक टोपी पहनाकर व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।