बलिया का नरहीं – 44 नामजद समेत 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अन्जनी राय
बलिया के नरहीं थाना के गेट पर हुए कल रात बवाल के मामले में आज नरही एसओ राजेश यादव की तहरीर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक उपेन्द्र तिवारी के साथ चार सौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बलिया में कल देर रात नरहीं थाना में जनता तथा पुलिस के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो दर्जन लोग घायल हैं। बलिया में आज भी माहौल काफी तनावपूर्ण था।

पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में शिवमंगल निवासी पकड़ी कोथ, सुरेंद्र यादव, हरेंद्र यादव निवासी गड़वार, रंजन सिंह निवासी कोपवा व महेंद्र राजभर निवासी महरेई को किया गिरफ्तार। सूचना पर नरही थाना पहुंचे आजमगढ़ मंडलायुक्त नीलम अहलावत के साथ डीआइजी धर्मवीर ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही सीओ से जानकारी ली। माहौल को नियंत्रण में रखने के लिए वाराणसी जोन से भी फोर्स मंगाई गई है। नरही क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी को आने जाने नहीं दे रही पुलिस।
पोस्टमार्टम में नहीं मिली गोली
नरहीं प्रकरण में मृत विनोद राय का पोस्टमार्टम करने डॉ. अनिल सिंह (सर्जन), डॉ. अमित राय व डॉ. बिनेश कुमार की तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम बनाई गई थी। दोपहर में चिकित्सकों ने विनोद राय का पोस्टमार्टम किया, किन्तु गोली नहीं मिलने के कारण शव को एक्स-रे के लिए भिजवाया गया है। इस दौरान डीएम के साथ एसपी ने कई बार जिला अस्पताल का चक्कर लगाया।

चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की नजर,
नरहीं में हुए विवाद के बाद तनाव का माहौल रहा। शहर व नरहीं थाने के इलाके में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। अनहोनी की आशंका को लेकर जिला अस्पताल भी छावनी में तब्दील था। तनाव को देखते हुए पुलिस ने चिबड़गांव से भरौली तक जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया था। नरहीं थाने के सामने, बाजार व गांव में पुलिस चक्रमण करती रही। हर मोड़ पर पुलिस की जीप तैयारी थी। पुलिस के अलावा पीएसी के जवान भी काफी संख्या में रातोंरात आ गए थे।
मौके पर रहे डीआइजी और कमिश्नर

थाने में बैठ कर दोनों शीर्ष अधिकारी पूरी स्थित पर नजर रखते हुए दिशा निर्देश दे रहे थे। वाराणसी जोन के सभी जनपदों से फोर्स आई हुई थी। वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, मऊ गाजीपुर आदि जनपदों से एसओ, सीओ सुबह ही नरहीं थाने पर पहुंच गए। विशेष वर्दी में वाराणसी जोन के आईजी की क्यूआरटी की टीम भी पहुंच गई थी। इनको विशेष स्थानों पर लगाया गया था।

शव को नेशनल हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
नरहीं बवाल में मृत विनोद राय के शव को नेशनल हाईवे पर रख ग्रामीणों ने आवागमन बाधित किया और न्याय मिलने तक शव का अंतिम संस्कार न करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के मौके पर पहुंच आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ। विनोद राय का अंतिम संस्कार शाहपुर बभनौली घाट पर हुआ, मुखाग्नि बड़े भ्राता राजेंद्र राय ने दिया।

बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलिया में हुए बवाल को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा को सस्पेंड किया

एडीएम – एसओ पर हत्या का मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष और एडीएम पर भी हुवा मुकदमा दर्ज- मृतक के भाई के द्वारा दिले प्रार्थनापत्र पर एडीएम और थानाध्यक्ष के सहित दस पुलिसकर्मियों को नामजद करते हुवे सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक समर्थको द्वारा आरोप लगाया गया है कि नरही थाने पर धरनारत विधायक व उनके समर्थकों पर एडीएम बच्चालाल की मौजूदगी में गोली चलायी गयी, जिसमें विनोद राय की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसमे दो गंभीर समेत दर्जनों लोग घायल हुए। उधर, नरही थाना थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव पर अंतत: प्रशासन ने तलवार चला ही दी। शनिवार दोपहर में उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसपी मनोज कुमार झा ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। निलम्बित थानाध्यक्ष की कुर्सी गड़वार एसओ नीरज पाठक को सौंपी गयी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *