धार्मिक नगरी छोटीकाशी गोला गोकणॆनाथ मे सावन के अंतिम सोमवार को मुस्लिम समाज कांवडियो का करेगा भंडारा।
फारूख हुसैन।
लखीमपुर( खींरी)। नामित सभासद मो.रफीक अहमद के अनुसार गोला नगर की गंगा/जमुना विरासत को बनाए रखने के लिए मुस्लिम समाज सदैव आगे रहा है। शिवमंदिर मे हरिद्वार, फरूखाबाद, गोमुख,गंगोत्री से गंगा जलको काँवर मे भर कर पैदल चल कर गोला आकर शिवजी का जलाभिषेक करते है।लाखों की तादात मे शिव भक्तशारदा, सरजू और घाघरा,गोमती जैसी धार्मिक नदियोंसे जल भर कर पैदल आकर शिवजी का जलाभिषेक करेंगे।शिव भक्तों के लिए सदर चौराहे निकट कोतवाली विशाल भंडारा होगा।गोला मे पहली बार भंडारा होगा जबकि इसके पहले मुस्लिम समाज हनुमानजी(बडेमंगल)को शबील का आयोजन भी किया था औऱ हजारों भक्तों को शीतल जल व मीठा शबृत पिलाया था।गोला मे यह मुस्लिम समाज का काम पूरे भारत मे पहचान कायम करेगा औऱ हिन्दू-मुस्लिम एकता से गोला का नाम पूरे भारत मै ही नही विश्व मे अलख जगाने का काम करेगा ।