फिर सम्पूर्णानगर पकड़ी गई 5 किलो चरस, मुख्य सौदागरों से क्यों दूर है एसएसबी
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी ÷ (संपूर्णानगर) भारत नेपाल सीमा का संपूर्णानगर इलाका इन दिनों चरस, हशिस, अफीम, डोडा की तस्करी का मुख्य गढ़ बनता जा रहा है। अभी हाल में ही एसएसबी द्वारा 15 किलो चरस बरामद की गई थी। जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हो पाई थी कि 5 किलो चरस को फिर एसएसबी ने बरामद किया. एसएसबी की डी कंपनी सुमेर नगर में तैनात इस्पेक्टर नीरज सिंह को मुखबिर की सूचना पर यह पता लगा कि कुछ ही समय बाद एक चरस तस्कर 5 किलो चरस लेकर नेपाल से भारत की ओर आ रहा है।
सूचना मिलते ही इस्पेक्टर नीरज सिंह और हमराही जवानों के साथ नाका लगाकर जंगल में बैठ गए ! तस्कर शिकारी नाले के पास नेपाल से भारत की ओर आता दिखाई दिया ! जिसे एसएसबी ने रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गया मौके से बरामद 5 किलो चरस को संपूर्णानगर कोतवाली में जमा करा दिया गया है जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है!
एसएसबी अब इस जांच में जुट गई है कि यह चरस आखिर कहां से आ रही थी और सुमेनगर इलाके में किसको दी जानी थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी 15 किलो चरस की बरामदगी इसी स्थान पर हो चुकी है। देखना यह है कि चरस के बड़े सौदागरों तक एसएसबी कब पहुंच पाती है हालांकि यह दूर की कौड़ी लग रहा है!