पूर्वांचल का इकलौता एवं अनोखा हनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी
संतकबीरनगर
रणविजय सिंह
जहां दिखेगी दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक जहां देखने को मिलेगी आकर्षक कलाकृतियां जो हर किसी के मन को भक्तिमय बना देगी । मंदिर के पुजारी व आयोजक गुड्डू बाबा के मुताबिक लोगों की आस्था को देखते हुए इस मंदिर का निर्माण कार्य पिछले फरवरी माह से शुरू हुआ था जो अब तक चल रहा है इसका निर्माण लगभग 4 महीने में पूरी पूरा कर लिए जाने की संभावना जताते हुए मंदिर के मुख्य ट्रस्टी आयोजक *गुड्डू* *बाबा* ने बताया कि मंदिर निर्माण में लगभग करोड़ों की लागत आ रही है जिसके पूरे होने के बाद भगवान बजरंगबली के अलावा अन्य देवी देवताओं की मूर्ति वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुद्धि के साथ स्थापित की जाएगी मंदिर का अभी निर्माण भले ही न पूरा हुआ हो पर मंदिर की कलाकृतियों को देखने के बाद हर किसी को यह एहसास होता है जैसे वह केरला उड़ीसा या तमिलनाडु आ गए हो कलाकृतियों में देवी-देवताओं सजीव चित्र मन को आध्यात्मिक एवं भक्त में बना देने के लिए काफी है ।।