भारत नेपाल सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हुई वाहनों की चेकिंग।
फारूख हुसैन- पलिया कलां (खीरी)-स्वतंत्रता दिवस में कोई आपत्तिजनक घटना न हो इसके लिए पहले से ही प्रशासन सतर्क हो गया है इसलिए पूरे जिले में ही सतर्कता बरतते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू हो गयी है। भारत नेपाल सीमा गौरीफंटा पर भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है गौरीफंटा कोतवाल अपने दल बल के साथ वाहनों की चेकिंग में डटे गये हैं और इसके साथ ही एस एस बी 39बटालियन के जवान भी वाहनों की चेकिंग जोर शोर से करने में जुट गये हैं जिसके कारण वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गयी है ।
अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक किलोमीटर के दायरे में दो दो जगहों पर चेकिंग होने से वाहन चालकों के होश ही उड़ा दिये है ।गौरीफंटा कोतवाल के शर्मा के मुताबिक पुलिस कप्तान के आदेश के कारण यह आकस्मिक चेकिंग की गयी है और फिर समय समय पर वाहनों की चेकिंग होती ही रहती है ।