प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लगा ग्रहण
फारूख हुसैन
पलिया कलां ( खीरी) पलिया में सिनेमा हाल के सामने चल रहे प्राइवेट क्लीनिक लगा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को ग्रहण. आपको बता दे की प्राइवेट क्लीनिक के द्वारा अपने ही क्लीनिक के सामने फेकी जाती है इन्फेक्शन युक्त गन्दगी जो की पूरी तरह से इन्फेक्शन फैलाती है और उससे 2 मीटर की दूरी पर ही मरीजों के साथ आये तीमारदार बैठते हैं और दूर दूर से आये राहगीर भी वहां बैठकर आराम करते है।
परंतु यह सब देखते और समझने के बावजूद भी प्राइवेट क्लीनिक वाले इन्फेक्शन युक्त दवाइयाँ और इंजेक्शनों का वहाँ अंबार लगा देते है और ऐसा लगता हैं कि जो तीमारदार मरीजों को सही करवाने के लिये आते तो हैं परंतु मरीज तो ठीक हो जाता है पर शायद उनके साथ वह अपने साथ ढेर सारा इन्फेक्शन भी ले जाते है और फिर वह खुद बीमार होकर जाते है क्योकि उनके लिए कोई सुविधा डाक्टरों द्वारा नही दी जाती है वह सभी जमीन पर बैठ कर पूरी रात बिताते है जिससे कि वह अपने मरीज का इलाज कराने के लिये सुबह नम्बर लगा सके ।