राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित हुवे विभिन्न कार्यक्रम
रूपेंद्र भारती
घोसी। मऊ शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत धरौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ प्रधानाध्यापक रामविलास भारती द्वारा राष्ट्रीय एकता के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाया गया। तथा इस अवसर पर बच्चों व शिक्षकों द्वारा “रन फार यूनिटी, “राष्ट्रीय एकता- जिंदाबाद,” “भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल- अमर रहे” के नारे लगाते हुए पूरे ग्राम सभा की प्रभातफेरी की गई।
इस अवसर पर सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व एवं विचारों पर चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापक रामविलास भारती ने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण रखना हम भारतीयों का प्रथम कर्तव्य है। भारतीय एकता के लिए सरदार पटेल जी का प्रयास आज हमें गर्वान्वित करता है जिसके कारण हम कश्मीर से कन्याकुमारी व सम्पूर्ण भारत अखण्ड बना हुआ है। वास्तव में हनारी एकता हमारी पहचान है, तभी तो हमारा देश महान है। अनेकता में एकता हमारी शान है। इन्ही सभी भावनाओं के साथ हमे एकजुट होकर भारतरत्न सरकार बल्लभ भाई पटेल के सपनो को पूरा करते हुए भारत अखण्ड भारत बना रह सकता है इस अवसर पर फूलवन्ती शाही, कमलेश राय, ललित राहुल, सुनील कुमार, मेंहदी रज़ा आदि उपस्थित रहे।