तीस हजारी कोर्ट वकील पुलिस मारपीट प्रकरण – आये दो नए वायरल होते सीसीटीवी फुटेज, देखे वायरल होता मारपीट का फुटेज
आदिल अहमद
नई दिल्ली : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में खाकी और दलील के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्ष एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। पुलिस सारा आरोप वकीलों पर धर रही है वही वकील अपने सारे आरोप पुलिस पर लगा रहे है। इस दरमियान फैसला करना मुश्किल है कि किसने पहल किया। मगर अचानक आज मौके का सीसीटीवी फुटेज वायरल होना शुरू हो गया है। दो किश्तों में वायरल होते फुटेज के पहले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि कई पुलिस वाले मिलकर एक अधिवक्ता को बुरी तरह पीटते हुवे उसके लाकअप में लेकर जा रहे है। वही दुसरे क्लिप में अधिवक्ताओ का झुण्ड पुलिस पर हावी होता दिखाई दे रहा है।
तीस हज़ारी कोर्ट का एक और सीसीटीवी फुटेज, जिसमें पहले लॉकअप के बाहर पुलिसवालों और वकीलों में मारपीट हो रही है,फिर पुलिसवाले इकठ्ठा होकर एक वकील को मारते हुए अंदर ले आते हैं pic.twitter.com/4xRjBX2CPr
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) November 3, 2019
वायरल हो रहे इस नये सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वकीलों का झुंड तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के अंदर घुस रहा है और पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीट रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी को वकीलों ने बेल्ट से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा। लॉकअप में इस दौरान दर्जनों कैदी बंद थे, जो कोर्ट में पेशी के लिए आये थे। इस मारपीट के बाद वकीलों ने लॉकअप के बाहर आग लगा दी थी। इस मारपीट का दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि पहले लॉकअप के बाहर पुलिसवालों और वकीलों में मारपीट होती है। फिर पुलिसवाले इकठ्ठा होकर एक वकील को मारते हुए अंदर ले आते हैं।
इस सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वकीलों का झुंड तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के अंदर घुस रहा है,और पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा जा रहा है,एक पुलिसकर्मी को वकीलों ने बेल्ट से इतनी बुरी तरह पीटा कि वो बेहोश होकर गिर पड़ा pic.twitter.com/cLjsqmyVIh
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) November 3, 2019
दरअसल, शनिवार को तीस हजारी कोर्ट के बाहर पार्किंग को लेकर पुलिसवालों और वकीलों में विवाद हो गया जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। फायरिंग हुई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। झड़प में करीब कई पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए। तीस हजारी कोर्ट में झड़प की बार एसोसिएशनों ने निंदा की है और चार नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी की सभी जिला अदालतों में एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।
वकीलों ने पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी और गोली चलाने का आरोप लगाया है। वकीलों के अनुसार झड़प में उनके चार सहयोगी घायल हुए हैं। इनमें एक पुलिस की गोलीबारी में घायल वकील भी शामिल है। हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है।