और आखिर पकड़ा ही गया नफरत का बीज बोने वाला जीतेन्द्र यादव,
थाना निचलौल को मिली बड़ी कामयाबी।
प्रदीप चौधरी।
महाराजगंज। ग्राम बहरौली के मदरसा व मदरसा निचलौल में रमजान के पावन महीने प्रतिबंधित मांस फेक कर नफरत का बीज बोने वाले तथा मांस फेकने के मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव पुत्र मुन्नी यादव को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार । बताते चले की बहरौली ग्राम के मस्जिद में तथा मदरसा निचलौल में जून के महीने में जब समस्त मुस्लिम समुदाय रमजान के पाक महीने में समाज व् देश की सलामती हेतु उपरवाले से दुवा कर रहे थे उसी समय ऐ आरोपी सिर्फ तत्कालीन थाना प्रभारी BP सिंह को हटाने के नियत से समाज को लड़ाने की नियत से दोनों मस्जिदों में पाक साफ महीने में दो बार प्रतिबंधित मांस फेकने का कार्य किये जिससे सारे पुलिस महकमे व् जिला प्रशासन व् शासन में हड़कंप्प् मच गई जनपद की सारी फ़ोर्स निचलौल में कैम्प कर दी । वही शासन प्रशासन तथा तत्कालीन SHO व अधिकारी व दोनों समुदायो के संभ्रांतों के अथक प्रयास से मामले को सुलझा कर शांति व्यवस्था कायम रखा । और दूसरे बार मांस फेकने के बाद तत्कालीन SHO BP सिंह सहित हल्का इंचार्ज व हल्के के दो सिपाही की कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया और उक्त प्रकरण के खुलासे के लिए SO अनुज कुमार सिंह को थाना निचलौल की जिम्मेदारी सौपी गयी तथा शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर आरोपियों के तलाश करने लगी और पहली कामयाबी के रूप में पुलिस ने मांस फेकने वाले आरोपी अंगद को गिरफ्तार किया जिसने सारे मामले का पटाक्षेप हुआ और उसके द्वारा किये गए खुलासे के आधार पर उक्त प्रकरण में जीतेन्दर यादव व नागेन्द्र यादव जो महीनो से फरार चल रहे थे और जिसे ले कर शासन प्रशासन की नीद हराम हो गयी थी उसे थाना निचलौल के SHO अनुज कुमार सिंह का बनाया चक्रवियुह कामयाब हुआ और उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी जीतेन्दर यादव पुत्र मुन्नी यादव को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खमहौरा के पस गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे आरोपी के विषय में पुछे जाने थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने कहा की दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है जल्द ही उसकी भी गिरफ़्तारी कर ली जायेगी।