रोडवेज बस चालकों की मनमानी से परेशान हो रहे यात्री
फारूख हुसैन
पलियाकलां.खीरी। रोडवेज बस चालकों व परिचालकों की मनमानी से यात्री काफी आजिज आ चुके हैं। रोडवेज बस द्वारा मैलानी जाने वाले यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि रोडवेज बसों के चालक व परिचालक बसों को मैलानी स्थित बस स्टाफ पर नहीं ले जाते हैंए जबकि बसों को स्टेशन के पीछे बने बस स्टाफ तक ले जाने का प्रावधान है।
ऐसे में ट्रेन द्वारा सेहरामऊ, कुर्रैया, दुधिया खुर्द, पूरनपुर व पीलीभीत जाने वाले यात्रियों को स्टेशन तक पैदल या फिर रिक्शे द्वारा जाना पड़ता है। रोडवेज बस चालक व परिचालकों की मनमानी के कारण यात्रियों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है। यात्रियों का कहना है रोडवेज का किराया भी निजी बस से तीन रूपया ज्यादा और रिक्शे के भी दस रूपये देने पड़ते हैं। ऐसे में यात्रियों का पैसा भी अधिक खर्च होता है और परेशानी भी होती है। निजी बस का किराया भी कम है और स्टेशन के पीछे बस स्टाफ तक पहुंचा भी देती हैं। ऐसे में यात्री अधिकांश निजी बस का ही सहारा ले रहे हैं। यात्रियों की इस समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सकाए जबकि इस समस्या के सम्बन्ध में कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी जा चुकी है। रोडवेज बस चालकों व परिचालकों की मनमानी के कारण राजस्व का नुकसान भी हो रहा है
ऐसे में ट्रेन द्वारा सेहरामऊ, कुर्रैया, दुधिया खुर्द, पूरनपुर व पीलीभीत जाने वाले यात्रियों को स्टेशन तक पैदल या फिर रिक्शे द्वारा जाना पड़ता है। रोडवेज बस चालक व परिचालकों की मनमानी के कारण यात्रियों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है। यात्रियों का कहना है रोडवेज का किराया भी निजी बस से तीन रूपया ज्यादा और रिक्शे के भी दस रूपये देने पड़ते हैं। ऐसे में यात्रियों का पैसा भी अधिक खर्च होता है और परेशानी भी होती है। निजी बस का किराया भी कम है और स्टेशन के पीछे बस स्टाफ तक पहुंचा भी देती हैं। ऐसे में यात्री अधिकांश निजी बस का ही सहारा ले रहे हैं। यात्रियों की इस समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सकाए जबकि इस समस्या के सम्बन्ध में कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी जा चुकी है। रोडवेज बस चालकों व परिचालकों की मनमानी के कारण राजस्व का नुकसान भी हो रहा है