रामपुर के समाचार ललित,मोहित,रविशंकर के साथ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रखा।
आज दिनॉक 11 अगस्त 2016 को भी प्रदेश व्यापी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसियेशन ने सरकार द्वारा 25 मई को हुऐ लिखित समझौते के बाद भी मानदेय में वृद्वि न करने बिना किसी तैयारी व चर्चा के जल्दबाजी में “हौसला पोषण मिशन” नाम से नई योजना लाकर उसमें काम का भारी बोझ लादने, ग्राम प्रधानों के साथ जबरन संयुक्त खाता खुलवाने ,माननीय न्यायालय के निर्देशों में विभागीय शासनादेशों का उल्लंघन करते हुये जबरन बी0एल0औ0 डयूटी थोपने कई-कई माह से मानदेय न मिलने व वर्षों से आंगनबाडी सेन्टरों का किराया पोषाहार ढुलाई , भत्ता न मिलने पर गहरा रोष प्रकट किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से एसोसिएशन जनपद मैनपुरी में 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आंगनबाडी कर्मचारियों की मांगों का भी समर्थन करते हुये प्रशासन व डी०पी0ओ0 के रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की ।
चाइनीज़ मांझे पर पूर्णणत: प्रतिबंध लगाने को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर रालोद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की
आज राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिलाअध्यक्ष आसिम खान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर एकत्रित होकर चाइनीज मांझा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जहां जिलाध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा देने की मांग की और कहा कि चाइनीज़ मांझे का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिस प्रकार निकलने वाले राहगीरों को अपनी जान का खतरा बना रहता है कि कब पतंग उड़ाने वालो की डोर कट जाए और किसी की गर्दन पर गिरकर काट दे इसे लोगों में दहशत हो गई है सड़क के राहगीरों का निकलना दुश्वार हो गया। जिलाध्यक्ष ने मांग कि चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को पूर्णता उनके रखने पर भी पाबंदी लगाई जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएे। धरना प्रदर्शन करने वालों में वरुण जैन, कामिल, शाहिद, मतलब, चमन खां, गुड्डू ,दानिश, राशिद पाशा आदि लोग मौजूद रहे
मांगों को लेकर ज़िला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का घेराव कर हुई नारेबाजी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र० के प्रान्तीय आहवान पर शोषित तीन दिवसीय हड़ताल के अन्तर्गत आज दिनांक 11.08.2016 की हड़ताल का दूसरा दिन सफल रहा। कर्मचारियों ने समूह बनाकर विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण किया तथा कार्यालय’ को बन्द कराकर कर्मचारियों से जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर पहुंचने का आहवान किया । सभी कर्मचारी डी०आई०ओ0एस0 कार्यालय पर एकत्र हुये जहा पर अपराह्न 1-00 बजे से सभा प्रारम्भ हुई जिसमें एन०पी० सिंह, जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमारी मांग है कि कर्मचारियो को कैशलेस सुविधा प्रदान की जायें, , जिसपर सरकार से सहमति बन चुकी है । परन्तु सरकार आदेश जारी नही कर रही है । जिसको लेकर कर्मचारी आक्रोशित हैं।
हडताल में, आफिसर्स मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ, संग्रह अमीन संध,उ0प्र० राजस्व संग्रह अनुसेवक संघ, डिप्लोमा इन्जीनियर महासंघ, ड्राईंग स्टाफ एसो०, ग्राम विकास अधिकारी संघ, कोषागार संघ, कृषि अधीनस्थ सेवा संघ, भूमि संघ जल संरक्षण प्राविधिक एसो०, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ, उर्दू अनुवादक संघ, सम्भागीय परिवहन कर्मचारी अधिनस्थ कर्मचारी संघ, अनुदेशक संघ पशु फार्मासिस्ट संघ, समाज कल्याण लिपिक कर्मचारी संघ अर्थ एंव संख्या अधीनस्थ कर्मचारी संघ लधु सिंचाई कर्मचारी संघ कुष्ठ कर्मचारी संघ, जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आदि का समर्थन था।
सभा को मुख्यरूप से एन0पी0सिंह, पवन सक्सेना परवेज अहमद खा, राकेश कुमार सक्सेना पन्ना लाल रवि सक्सेना, संजय मिश्रा, विकार अहमद, सोमेन्द्र सक्सेना, रस्तोगी बाबू ,एनोज एन्योनी, रामेश्वर सिंह, सूरजपाल सिंह आदि सम्मलित रहे ।
सभा की अध्यक्षता एन0पी0सिंह, जिलाध्यक्ष ने की तथा संचालन परवेज अहमद खाॅ ने की।
महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज रामपुर कार्यालय पर भारी संख्या में जमा हुए और बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में नारे के साथ रामपुर की सड़कों पर उतर गए कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर में एन०एच० 24 पर हुए मां और बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की एवं प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सत्ता के इशारे पर कार्य कर रही है सत्ता के दबाव में वास्तविक घटनाओं को भी पुलिस प्रशासन तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है और कोई अपनी शिकायत लेकर जाए तो उसे डराते धमकाते हैं कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुछ दबंग मंत्रियों द्वारा राशन प्रणाली और उज्जवला योजना का दुरुपयोग कर पात्र अपात्र लोगों की सूची से सम्बद्य कर संभावित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में व्यवधान
उत्पन कर राष्ट्र विरोधी कार्य करने मे प्रदेश सरकार शामिल है पात्र महिलाओं को सुविधा और सम्मान मिलना चाहिए । प्रदर्शन में भाजपा के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने किया साइकिल रैली का आयोजन।
जनपद बुलन्दशहर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि जिलों से होकर साइकिल रैली निकाली गई। पार्टी सदस्यों ने बताया कि 2017 के लिए नेता जी की साइकिल लगभग 30 जनपदों से होकर गुजरेगी। ये रैली कन्नौज से प्रारंभ होकर एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, वहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, लखनऊ, तथा रामपुर से होकर जाऐगी।उन्होंने बताया कि विगत 2011 में भी इस रैली ने कन्नौज से निकलकर 36 जनपदों तथा छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 गांवों में भ्रमण कर समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा निकाली थी।
रैली का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष छिबरामऊ कन्नौज रामप्रकाश शाक्य व सपा विधानसभा प्रभारी छिबरामऊ अच्छे खां ने किया।