अज्ञात कारणों और संदिग्ध स्थिति में जंगल में अचेत मिला आभूषण कारोबारी, मौत
तारिक खान
प्रयागराज। थाना धूमनगंज अंतर्गत झलवा में स्थित जंगल के पास बुधवार की शाम एक कारोबारी का शव पाया गया। पुलिस का कहना है कि मामला हार्टअटैक का लग रहा है। लेकिन मृत्यु का सही कारण जानने के लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के असरावल कला मकनपुर गांव निवासी किलादत्त वर्मा 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय संगमलाल वर्मा धूमनगंज के झलवा मोहल्ले में सोने चांदी के आभूषण की दुकान है। बताया जा रहा है कि वह बुधवार की शाम दुकान से कुछ दूर स्थित जंगल में अचेतावस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की सूचना पर उसके परिजन भी थाने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज का कहना है कि कोई चोंट के निशान नहीं है। लेकिन मौत का कारण क्या है, इस राज से पर्दा हटाने के लिए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराना जरूरी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी होगी। उचित कार्रवाई की जाएगी। अब तक परिवार के लोगों ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।