25 लाख की देशी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार, रिफाइनरी पुलिस की बड़ी सफलता
मथुरा(रवि पाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिसके चलते रिफाइनरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को एसओ रिफाइनरी अरविन्द पाठक ने चंडीगढ़ से आगरा ले जाई जा रही देशी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक से लगभग 25 लाख की 1000 पेटी शराब बरामद हुयी है। रिफाइनरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तस्करी के लिए देशी शराब से भरा ट्रक आगरा जा रहा है। इसपर कार्यवाही करते हुए एसओ रिफाइनरी ने अंगनपुरा कट के समीप ट्रक को मय चालक के धर दबोचा।
ट्रक में 48 हज़ार देशी शराब के पव्वे थे। ट्रक के साथ पुलिस ने हारून खान निवासी धार जिला, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर हारून ने बताया कि वह आगरा जाने से पहले 200 पेटी शराब वाल्मीकि बस्ती, वृन्दावन में भी सप्लाई कर चुका है। पुलिस डीलर की तलाश कर रही है।