चायनीज मांझे की डोर पर कसी पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने लगाम
रविशंकर
रामपुर। चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं शहर की कई दुकानों पर छापेमारी कर चायनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को बिक्री रोकने की सख्त हिदायत दी चैकिंग के दौरान चाइनीज मांझा बेच रहे छह अभियुक्तों को मांझे सहित गिरफ्तार किया।उन्होंने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये बात हमें भी समझनी होगी कि हमें किन चीजों को उपयोग करना चाहिए और किनका नहीं।एसपी संजीव त्यागी ने कहा पतंग उड़ाना मनोरंजन का हिस्सा है ना कि कोई प्रतियोगिता जिसमें जीतना इतना जरूर है कि उसे जीतने के लिए किसी की जिंदगी को दांव पर लगाना पड़े।पिछले काफी समय से चायनीज मांझे ने कई राहगीरों को क्षति पहुंचायी है और अभी हाल ही में एक नौजवान की जिन्दगी भी चायनीज मांझा निगल चुका है इसलिए इसके उपयोग को रोकना अतिआवश्यक है और अब इस मामले में वे स्वयं चायनीज मांझे की बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।