गंदगी और जलभराव से बीमारियों का अंदेशा । जलनिकास की समुचित व्यवस्था न होने से आवागमन मे बाधा
फारूक हुसैन
लखीमपुर (खीरी)पलिया कलां :पलिया कलां नगर के मोहल्ला माहीगिरान में कई घरों से जुड़ती रास्तों का गंदगी और जलभराव से बहुत ही बुरा हाल हो रहा है परंतु यह देखकर भी नगर पालिका प्रशासन उदासीन नजर आ रहा है कई घरों को जोड़ती इन सड़कों पर जलभराव और गंदगी के कारण लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पानी निकलने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यहाँ हर वक्त पानी भरा रहता है इस कारण सड़कों पर आये दिन लोगों को गिरकर घायल होने का खतरा बना रहता है सबसे ज्यादा परेशानी तो रात को होती है जब उनको उस रास्तों से रात मे निकलना पड़ जाता है यह सड़कें एक पुराने नाले से मिल रही हैं इस नाले मे मोहल्ले का गंदा पानी एकत्रित होता है सड़के नीची होने के कारण नाले से बिल्कुल बराबर नजर आती है जिससे नाले का सारा गंदा पानी निकलकर सड़क पर आ जाता है बरसात के दिनों में तो हालात और भी खराब हो जाती है जब पूरी सड़क तालाब का रूप ले लेती है और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है गैर मतलब है कि ठेकेदार ने इन सड़कों को इतने नीचे करके बनवायी है कि नाले का सारा गंदा पानी सड़क पर और पड़ोश मे खाली पड़े प्लाट मे ही फैला रहता है और सारी गंदगी वहाँ जमा होती रहती है गंदा पानी और फैली गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी लगा रहता है मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पालिका में जाकर इस बात की सूचना दी परंतु नगर पालिका प्रशासन उदासीन ही बना रहा जिसके कारण आज मोहल्ले के लोगों मे काफी आक्रोश देखने को मिला और जिसके कारण उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया ।