पानी में तैरता धान देख किसानों के छूट रहे पसीने
बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा(मऊ) किसान के खेतों मेंधान की फसल पक कर पूरी तरह तैयार है।किंतु कहीं-कही खेतों में अभी भी पानी लगा हुआ है ।जिसमें लगी फसल को काटना किसानों के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है।ऐसे खेतों की कटाई में मजदूर आनाकानी कर रहे हैं।लिहाजा मजदूरों के उपलब्ध न होने से किसान को हार्वेस्टर का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में उपलब्ध हार्वेस्टरों के पीछे-पीछे किसान दौड़ते हुए देखे जा रहे हैं।
कहीं कहीं तो दिन भर की भागदौड़ के बावजूद खेत नहीं कट पा रहे हैं।जिससे किसान काफी परेशान हैं।ऐसे में हार्वेस्टर के ड्राईवर एवं अन्य स्टाफ को खिला-पिला कर खुश करके भी अपना काम बनाने का अस्त्र किसान को अपनाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि नवंबर लगभग आधा बीत चुका है।अब यदि धान की कटाई में विलंब हुआ तो गेंहूँ की फसल की बुआई में भी विलंब होगा। ऐसे में किसी तरह धान के खेतों को खाली कराना उनकी मजबूरी है।शायद इसी का फायदा मजदूर वर्ग एवं हार्वेस्टर वाले उठा रहे हैं।