कौशाम्बी मोबाइल वीडियो डाउनलोडिंग दुकानों पर मनोरंजन कर विभाग का छापा।
मो आफताब फ़ारूक़ी
कौशाम्बी जनपद में मोबाइल की डाउनलोडिंग दुकानों पर मनोरंजन कर विभाग की ओर से सघन जाच की कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में गत दिवस जिला मनोरजंन कर अधिकारी और यूपी पुलिस विभाग द्वारा मुरतगंज बाज़ार स्थित दुकानों की सघन जाच की गयी।
यह जानकरी के अनुसार बताया ज रहा है कि दुकानों की छापेमारी के दौरान मुरतगंज क्षेत्र में सुधीर पुत्र सुंदरलाल आशिश पुत्र दिनेश बच्चा सुभम सोनू दर्जनों दुकानों बिना लाइसेंस प्राप्त किये डाउनलोडिंग का कार्य करते हुए पाये गये और दुकानदार अपनी दुकान बन्द करके के भाग निकले
मनोरंजन कर अधिकारी ने बताया कि सभी सम्बन्धित दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि तीन दिन के अन्दर निर्धारित शुल्क जमा करके लाइसेंस प्राप्त कर डाउनलोडिंग का कार्य करें, अन्यथा न्यायालय में अभियोग स्थापित किये जाने की कार्यवाही करते हुए बकाया लाइसंस शुल्क की वसूली हेतु आर0सी0 जारी किये जाने की कार्यवाही भी की जा सकती है। मनोरंज अधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस चिप्स/मेमोरी कार्ड पर डाउनलोडिंग करते हुए पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उ0 प्र0 चलचित्र (विनियमन) अधिनियम, 1955 (यथासंशोधित) की धारा-8 के अन्तर्गत सक्षम न्यायालय के अन्तर्गत वाद स्थापित किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम रू0 10000.00 का अर्थदण्ड अथवा छः माह का करावास अथवा दोनों से दण्डित किये जाने का प्राविधान है।