श्री गुरुनानक देव जी महाराज का मनाया गया 550वां जन्मदिवस
आदिल अहमद
कानपुर- सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के महाराज का 550 वा जन्मदिवस जो कि पूरे विश्व मे बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उसी उपलक्ष्य में खपरा मोहाल स्थित गुरुद्वारा भाई जी का में बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया गया।
गुरुनानक देव जी के अनुयायी सिर्फ सिख समुदाय ही नही बल्कि समस्त मानव जाति के लिए आदर्श थे। उन्होंने कभी भी जात पात अमीर गरीब का फर्क नही किया है। आज उन्ही की याद में लंगर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हजारो लोग पहुच कर इस लंगर का प्रसाद चखेंगे इस लंगर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस लंगर मेंकिसी भी समुदाय का व्यक्ति आ सकता है।