संसद के पहले ही दिन पहला प्रश्न उठा, कहा है फारुख अब्दुल्लाह, जाने क्या कहा प्रधानमंत्री ने
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में आज पहले ही दिन कश्मीर से सांसद फारुख अब्दुल्लाह के लिए प्रश्न उठा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति एम। वेंकैया नायडू के संबोधन के साथ संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत हो गई। शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की उम्मीद जताई।
Delhi: Opposition MPs in Lok Sabha raise slogans, "Vipaksh par hamla bandh karo, Farooq Abdullah ji ko riha karo, We want justice". #WinterSession pic.twitter.com/F0IdPG2NGA
— ANI (@ANI) November 18, 2019
सत्र की शुरुआत होते ही लोकसभा में पहला सवाल फारुक अब्दुल्ला से जुड़ा हुआ पूछा गया। सदन में राष्ट्रगान के बाद टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने सवाल किया ‘सर फारुक अब्दुल्ला यहां पर नहीं हैं।’ इस पर स्पीकर ने कहा कि पहले नये सदस्यों को शपथ लेने दें। वहीं, लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने नारे लगाए, ‘विपक्ष पर हमला बंद करो। फारुक अब्दुल्ला जी को रिहा करो। हमें न्याय चाहिए।’
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ होने से पहले कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से आरंभ होकर 13 दिसंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान उच्च स्तर की चर्चाएं होनी चाहिए जिसमें सभी सांसद शामिल हों। सत्र शुरू होने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।’