भूतनाथ मेला अब रहेगी ड्रोन कैमरे की नजर।
मो. फारूक।
। इस अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे को नवयुग सिक्यूरिटी एजेंसी और मिलेट्री ऑपरेशन के जॉइंट जानकार व मालिक जतिन दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इसके लिए जनपद खीरी के कप्तान अखिलेश चौरसिया , एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी , डिप्टी एसपी अनुराग दर्शन , एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी , कोतवाल अशोक पाण्डेय के अथक प्रयासों से छोटी काशी के इस पवित्र मेले की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं । यह ड्रोन कैमरा 7 किलो मीटर की परिधि और 2 किलोमीटर की ऊंचाई तक अपना कार्य करेगा। सोलर सेटेलाइट से भी चलने वाले इस ड्रोन कैमरे की एक बैटरी 15 मिनट कार्य करती है, इसमें कुल 7 बैटरियां हैं। खास बात यह भी है कि आतंकवादी गतिविधियों का पीछा करने के लिए यह ड्रोन कैमरा 80 किलोमीटर/घंटा की चाल से पीछा कर सकेगा । मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गोला गोकरण नाथ कोतवाली में 20 सबइंस्पेक्टर , 2 महिला SI, 75 आरक्षी , 4 यातायात पुलिस , 1 प्लाटून PAC , 7 SO, 4 महिला SO 50 होम गार्ड समेत 1 एजी गार्ड और 3 ड्रोन कैमरे शामिल हैं । मेले के चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षा की नजर ।