एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ, जाने किस प्रधान को मारी गई गोली।

? प्रधान को मारी गोली, बाल-बाल बचे
बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के आसमानठोठा गांव में प्रधान राजेश कुमार पाण्डेय पर रविवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, बाल बाल बचे। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार।

? आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
बलिया :- बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में गायत्री (55) पत्‍‌नी गरीबा की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
बलिया:- मनियर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रामजनम कनौजिया (45) की मौत हो गई। वह दोपहर में गांव के समीप अपना गधा चरा रहा था।
बलिया :- बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवटलीया चौबे (बलुऑ) गाँव में आकाशीय की चपेट में आने से दुधनाथ शर्मा (60) की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम ।
?जीप की टक्कर से मऊ जिले की दम्पति घायल
बलिया : रसङा कोतवाली अंतर्गत रसड़ा-मऊ मार्ग पर हिता के पुरा गांव के पास जीप की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पिपरी निवासी जय सिंह यादव (40) व चंदा (36) घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया।
?चोरों ने ताला तोङकर हजारों का सामान किया पार
लिया : मनियर थाना क्षेत्र के भागीपुर ग्राम सभा के चकछित्तू में बीती रात चोरों ने प्रेमप्रकाश उपाध्याय के घर का ताला तोड़कर नगदी, गहने आदि समेत हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीडित ने चोरी की सूचना थाने पर दे दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर संजय द्विवेदी ने कहा कि घटना का जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
?आग से हजारों रुपये का सामान जलकर राख
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर के नरला दलित बस्ती में बीती रात संदिग्ध  परिस्थितियों में आग लगने से एक मङहे में रखा गृहस्थी का पूरा समान जल कर राख। ग्रामीणों की मदद से आग को किसी तरह बुझाया गया लेकिन तब तक उसमें का सभी समाज जल गया था।
? तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में चार प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष पद के लिए जंग
बलिया : बेल्थरा रोड में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर जंग की तैयारी पूरी। एल्डर्स कमेटी चेयरमैन कैशर अली सिद्दीकी के अनुसार उक्त पदों के लिए मतदान 22 अगस्त को होगा। नामांकन वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए चार, मंत्री/सचिव पद हेतु दो व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम हेतु दो के बीच संघर्ष तय। अध्यक्ष पद हेतु पूर्व अध्यक्ष रमाकांत यादव, राणा प्रताप सिंह, हृदयानंद सिंह और ज्ञानचंद्र समेत चार प्रत्याशियों में जंग।
? बलिया : कोतवाली रसड़ा अन्तर्गत डुमडेरवा स्थित कब्रिस्तान में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय लड़की की लाश बरामद, मौके पर पुलिस कर रही है जाँच।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *