नाला बनाने के पूर्व सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज,भदोही। कोतवाली क्षेत्र के झिरिया पुल के पास बिना नाला बनाए सड़क का निर्माण करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया | प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि डी एम के आदेश का पालन नही किया जा रहा है।
बुधवार को झिरिया पुल पर प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों के ऊपर आरोप लगाया कि नाला का निर्माण न कर जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है | बारिश के मौसम मे डूब रहे दो दर्जन गांव को डूबने से बचाने के लिए पिछले दिनों जिलाधिकारी ने वैकल्पिक नाले की खुदाई कराई गई थी |जल मग्न गांव के पानी की निकासी की व्यवस्था कराने के साथ ही जिलाधिकारी ने स्वयं आश्वासन दिया था कि जब तक नाला निर्माण का कार्य नहीं करवा दिया जाएगा। तब तक उक्त स्थान पर सड़क निर्माण का कार्य नहीं करवाया जाएगा| बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों के द्वारा वैकल्पिक खुले नाले को बंद करवा कर सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे कार्यवाहक कोतवाल सगीर अहमद के प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को फोन पर वार्ता होने पर लार्निंग डिपार्टमेंट के नवीन शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि झारियापुल से ओ बी टी कंपनी तक हम कार्य को बंद करवा देते है। इस बीच आप लोग जिलाधिकारी से मिलकर हमे लिखित रूप से नाला निर्माण का आदेश करवा दीजिये हम कार्य करने को तैयार है। इस बात पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन को समाप्त किया और ग्रामीणों ने कहा कि हम आज ही जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से आनंद बिहारी दुबे राधेश्याम यादव गोपाल बिंद उदय बिंद राजेश बिंद तारा यादव राजेश पासी संजय हरिजन अभय राज मौर्य संतलाल बिंद सुजीत कुमार रमेश बिंद, भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।