वाल्मीकि सेना ने फूंका अरशद वारसी का पुतला।
रामपुर। ललित। भावाधस कार्यकर्ता यूथविंग के प्रदेशाध्यक्ष एकलव्य वाल्मीकि के नेतृत्व में वाल्मीकि मंदिर पर एकत्र हुए और जुलूस के रूप में रामलीला चौराहे पर एकत्र हुए और भगवान् वाल्मीकि को डाकू कहने वाले फिल्म अभिनेता अरशद वारसी के पुतले को आग के हवाले किया।इससे पहले भी एकलव्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी सरकार जानबूझकर दलितों को अपमानित करा रही है। दलितों के उत्पीड़न की आग अभी ठण्डी भी नहीं हुई है और भगवान् वाल्मीकि को अपमानित करने की बाढ़ सी आ गई है पहले अभिनेत्री राखी सावंत ने वाल्मीकि को अपमानित किया और अब फिल्म माईकल मिश्रा में वैसे ही हुआ इस को लेकर देश के वाल्मीकि समाज में रोश है, यदि भगवान् वाल्मीकि का अपमान बन्द नहीं हुआ और वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाएं भड़काना बन्द नहीं हुआ तो वाल्मीकि समाज बडा आन्दोलन करेगा उन्होंने फिल्म के निर्माता निर्देशक और अभिनेता के खिलाफ मुकदमा लिखवाने की भी मांग की।
भावाधस पदाधिकारी ने जिलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि अभी भी कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन को प्रदेश स्तर पर फैलाया जायेगा। वाल्मीकि का अपमान अब और सहन नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर पवन अनार्य, शिवा दैत्य, विनय चौधरी, हिमांशु चौहान, शानू कठरिया, सुमित वाल्मीकि, शुभम कटरिया, नितिन दैत्य आशु, अमन वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।