देश को प्रवचन नहीं, वचन चाहिए- आज़म खान
रामपुर। ललित। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए गौ रक्षक वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के सरकार के कैबिनेट मंत्री मौहम्मद आज़म खान ने कहा कि इसमें हमारी क्या ग़लती है, चोर से कहतें हैं चोरी करो और शाह से कहतें हैं जागता रहे, आज़म ने केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि क्या कार्यवाही की किसे जेल भेजा।
आज़म ने कहा कि गौशाला पर दो करोड़ रूपये महीने का खर्च है। आज़म ने कहा पूरे मुल्क को धोखा देने, बेवखूफ़ बनाने और सिर्फ प्रवचन देने से काम नहीं होगा। देश को प्रवचन की नहीं वचन की ज़रुरत है, देश वचन चाहता है। पूरे मुल्क को नफरत की आग में झोकने के बाद अब आप साधू-संत महात्मा बनने चलें हैं। प्रदेश सरकार कार्यवाही करने के सवाल पर आज़म ने कहा कि प्रदेश सरकार से कोई मतलब नहीं है वो तो गुजरात प्रदेश जाने।