ठाणे में व्यापारी की दुकान से हुई 28 लाख की चोरी का मास्टर माइंड प्रयागराज से गिरफ्तार
तारिक खान
प्रयागराज। महाराष्ट्र के ठाणे में व्यापारी की दुकान से 2/9/19 की रात हुई लाखों की चोरी मामले के मास्टर माइण्ड को एसटीएफ ने 21/11/19 को इलाहाबाद सराय इनायत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। सरगना के कब्जे से चोरी के पैसे से खरीदी गई स्कार्पियों सहित अन्य सामान बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय ने 21/11/19 की शाम बताया कि पकड़ा गया आरोपी राम बाबू सरोज पुत्र हंसराज सरोज निवसी लहरपतेर हनुमानगंज थाना सराय इनायत इलाहाबाद है। उक्त गिरफ्तारी एसटीएफ पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश एवं पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा के निर्देश पर प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक केशव चन्द्रराय और अतुल कुमार सिंह की टीम ने इलाहाबाद सराय इनायत के हनुमानगंज बजार के समीप से किया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के नौपाडा थाना क्षेत्र के सचदेवा नगर सी ब्लाक उल्हासनगर निवासी मुनीन्द्र नागेन्द्र की सिगरेट की दुकान से 2 सितम्बर 2019 की रात 18 लाख 97 हजार 104 रूपए नगद एवं आठ लाख तिरालीस हजार 344 रूपए का सिगरेट के सात बड़े कारटून एवं दो मोबाइल फोन चोरी हो गया।
इस सम्बन्ध में वादी मुनीन्द्र नागेन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बागुल जांच कर रहे थे। जांच के दौरान आटो चालक मो. साहिल अब्बास निवासी नथई गोसाईगंज गोपीगंज भदोही को गिरफ्तार किया। रिमाण्ड पर लेने के बाद, की गई पूंछताछ के दौरान गिरोह के मास्टर माइंड का नाम आया। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सम्पर्क किया। जिसके तहत आज उसकी गिरफ्तारी करके सराय इनायत में विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद, पुलिस उसे महाराष्ट्र ले जाएगी।