कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर हुवा विवाद, नागरिकों ने किया चक्का जाम।
फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) पलिया कलां – मोहल्ला बरबंडा मे लगभग एक साल पहले कब्रिस्तान की ओर जाने वाले रास्ते पर लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को शासन द्वारा हटाया गया था जिससे कि कब्रिस्तान जाने के लिए मार्ग बन सके और फिर मोहल्ला बंरबडा के सभासद मोहम्मद उस्मान द्वारा नगर पालिका परिषद में रोड निर्माण का प्रस्ताव भी लिखवाया गया परंतु किसी कारण वश रोड निर्माण का प्रस्ताव निरस्त हो गया। जिसका पता चलते ही सभासद उस्मान ने आक्रोश में आकर अपने मोहल्ले वासियों के साथ तहसील मे जाकर मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी शादाब असलम को अपनी समस्या बताई।
मोहल्ले वासियो की समस्या सुनकर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह मौके पर पहुँच कर विवेचना करेगे कि किस कारणवश यह टेडर निरस्त किया गया है। परंतु उपजिलाधिकारी के आश्वासन देने के बावजूद सभासद ने नगर पालिका परिषद में भी जाकर खूब हंगामा काटा और फिर उन्होंने शहर की मेन रोड कमल टाकिज चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और वहाँ नारे बाजी करने लगे। जिसके कारण वहां सड़कों पर सारा आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। यह खबर मिलते ही आनन फानन में शासन प्रशासन मौके पर पहुँच गया। मौके पर पहुँच कर उप जिलाधिकारी शादाब असलम, एसओ ब्रजलाल यादव तहसीलदार राजू कुमार ने आक्रोशित भीड़ को बहुत ही समझा बुझा कर शांत किया। फिलहाल मोहल्ले वासियो को भड़काने और जमकर उत्पात करवाने के कारण मोहल्ला बरबडां के सभासद मोहम्मद उस्मान पुत्र असगर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मोहल्ले वासियो की समस्या सुनकर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह मौके पर पहुँच कर विवेचना करेगे कि किस कारणवश यह टेडर निरस्त किया गया है। परंतु उपजिलाधिकारी के आश्वासन देने के बावजूद सभासद ने नगर पालिका परिषद में भी जाकर खूब हंगामा काटा और फिर उन्होंने शहर की मेन रोड कमल टाकिज चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और वहाँ नारे बाजी करने लगे। जिसके कारण वहां सड़कों पर सारा आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। यह खबर मिलते ही आनन फानन में शासन प्रशासन मौके पर पहुँच गया। मौके पर पहुँच कर उप जिलाधिकारी शादाब असलम, एसओ ब्रजलाल यादव तहसीलदार राजू कुमार ने आक्रोशित भीड़ को बहुत ही समझा बुझा कर शांत किया। फिलहाल मोहल्ले वासियो को भड़काने और जमकर उत्पात करवाने के कारण मोहल्ला बरबडां के सभासद मोहम्मद उस्मान पुत्र असगर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।