वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस जुटी जाँच में।
इब्ने हसन ज़ैदी।
कानपुर।चकेरी थाना क्षेत्र के जे के इलाके में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिवार वाले पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इलाकाई लोगो को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जाजमऊ जे के कॉलोनी जंघई बाबा चौराहे के पास रहने वाले जगन्नाथ सूरी की 75 वर्षीय पत्नी राजकुमारी लगभग 20 वर्षो से डाईबिटिज और किडनी की बीमारी से जूझ रही थी। पति के मुताबिक राजकुमारी आज नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में गयी और अपने ही दुपट्टे का फंदा बनाकर छज्जे के कुंडे से लटक गयी। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उसने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की बात कही है। घटना के समय घर में राजकुमारी के पति जगन्नाथ बड़ा बेटा संदीप और उसकी पत्नी चेतना ही थे। राजकुमारी के 2 और बेटे हैं जो बाहर रहकर नौकरी करते हैं।
सवाल यह उठता है की बिना दोनों बेटो को बताये परिजन शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। लेकिन तब तक पुलिस पहुँच गयी और शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी। पहले तो मृतका की बहु ने पुलिस को पूछताछ में बीमारी से मौत का कारण बताया लेकिन जैसे ही पुलिस ने शव पर से चादर हटाई तो सच्चाई सामने आ गयी। राजकुमारी के गले चोटो के निशान थे। प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का समझ में आ रहा है। लेकिन पुलिस अपनी जांच में आत्महत्या की बात कह रही है। पुलिस के मुताबिक आगे की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी।