मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ, जाने क्या लगा कोटेदार पर आरोप।

कोटेदार के विरुद्ध लगे आरोप
मऊ :घोसी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मलेरीकोट में संचालित कोटे की दुकान से खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी द्वारा जांच हेतु सोमवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसी दुकान से संबद्ध लखनी मुबारकपुर के उपभोक्ताओं ने किसी अधिकारी की उपस्थिति में ही वितरण किए जाने का मुद्दा उठाया है। ग्राम पंचायत लखनी मुबारकपुर में संचालित एक दुकान का अनुबंध पत्र पूर्व में निलंबित किया जा चुका है।

इस दुकान के समस्त उपभोक्ताओं को मलेरीकोट की दुकान से राशन दिया जाता है। शनिवार की शाम मलेरीकोट निवासी बेचू चौहान ने मलेरीकोट एवं लखनी मुबारकपुर की दुकानदार के पुत्र को एक मोटरसाइकिल पर दो बोरी खाद्यान्न ले जाते पकड़ लिया। उसने दोनों बोरियां दुकान में रखवाने के बाद अपना ताला लगा दिया। इस मामले को एसडीएम के संज्ञान में लाते हुए उसने किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच किए जाने के बाद ही ताला खोलने की बात कही है। उधर ग्रामीणों ने वितरण सही एवं मानक के अनुसार सुनिश्चित करने हेतु किसी सक्षम अधिकारी की उपस्थिति की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बेचू, राणा्रप्ताप, अजय, भगवानी, गीता, धनवती, गोपाल, जमुनी, सीता, रामदरश चौहान, सुनीता, संध्या, रामरती, सुमित्रा एवं लालमुनी सहित तमाम अन्य महिलाएं रहीं। उपजिलाधिकारी एसडी सिंह ने प्रकरण की जांच हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है।

आकाशीय बिजली से वृद्ध झुलसा, गाय की मौत
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के कुंवरपुरवा में सोमवार की दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 75 वर्षीय वृद्ध पशुपालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी गाय की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी चंद्रमणी यादव ने उसे आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्त ने हर सरकारी  सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के कुंवरपुरवा निवासी 75 वर्षीय पत्ती राजभर पुत्र रघुबीर सोमवार को गांव के सिवान में अपने पशुओं को चरा रहे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से गाय की मौत हो गई जबकि वे स्वयं गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *