रामपुर- वाहन चेकिंग के लिए पुलिस अधिक्षक खुद उतरे सड़क पर।
ललित
रामपुर जिले के एसपी संजीव त्यागी के द्वारा स्टार चौराहे पर सघन वाहनों की चेकिंग कराई गई. गाड़ियों पर नंबर प्लेट ना होने पर लाइसेंस, गाड़ी के कागज दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को सड़क चेकिंग की गई रामपुर में हो रहे अपराध को रोकने के लिए संजीव त्यागी ने सर से लेकर एड़ी तक का जोर लगा रखा है. जोर लगाने के बावजूद अपराधी पुलिस को चकमा देकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक तरफ पुलिस की चेकिंग होती है तो दूसरी तरफ कोचिंग सेंटरों पर गाड़ियों में मनचले स्टैंट मारते हैं ऐसे में अपराधी अपराध करने से भी नहीं डरते इससे खाकी वर्दी को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. एसपी ने महिला कांस्टेबल एवं पुलिस सुरक्षा बल के साथ महिलाओं,लड़कियों, लड़कों की बाइक और स्कूटी भी रोक कर चेकिंग की गई कागज ना होने पर गाड़ियों को सीज और चालान भी काटे गए गाड़ियों पर प्रेस लिखे स्टीकर वाली मोटरसाइकिल और चार पहिया गाड़ी को भी रोक कर चालान किया गया इससे लोगों को पता चले कि पुलिस क्या है कानून के रखवाले कितने सतर्क होते हैं. पुलिस की माने तो पत्रकारों के क्षेत्र को धूमिल होने की वजह से फर्जी पत्रकारों को भी नकेल कसने में कोई भी किसी प्रकार की झिझक नहीं रही है. जिससे की पत्रकारिता का नाम धूमिल होने से बच सकें. स्टार चौराहे पर गाड़ियों का हुजूम लगा हुआ और जनता का भी हुजूम लगा हुआ नजारा देखने को मिला।