छोटी काशी तीर्थस्थान में स्नान करते समय डूबा कावरिया, हुई मौत
लखीमपुर खीरी(गोलागोकर्ण नाथ)
फारूख हुसैन। उत्तर भारत के रामायण कालीन शिव मंदिर गोला गोकर्ण नाथ मे शिव का जलाभिषेक करने बदायूं से आये कांवरिया दल में उस समय कोहराम मच गया जब दल का एक 15 वर्षीय कांवरिया बालक तीर्थ स्नान करते समय तीर्थ मे डूब गया जिससे उस की मौत हो गयी। घाट पर मौजूद कांवरियो की जानकारी के मुताबिक दिन मे 12 बजे बदायूं जिले के अलापुर कस्बे से कांवरियो का एक बड़ा जत्था गंगा से जल भर कर गोला तीर्थ में चढाने आया था भगवान का जलाभिषेक करने से पूर्व सभी तीर्थ स्नान कर रहे थे तभी अभिषेक पुत्र संतोष उम्र 15 वर्ष का पैर तीर्थ के अंदर किसी गढ्ढे मे धंस गया और वह डूब गया कुछ देर बाद साथी कांवरियो ने उसे बाहर निकाला डाक्टर के पास पहुंचने से पूर्व अभिषेक की मौत हो गयी। दो घंटे बाद तीर्थ पर ही एक 85 वर्षीय महिला ने स्नान करने के बाद चबूतरे पर ही प्राण त्याग दिये दोनो घटनाओ मे पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है तीर्थ पर दुकाने लगाये बैठे दुकानेदारों व कांवरियो ने तीर्थ मे गढ्ढे व गन्दे पानी को ले कर असंतोष व्यक्त किया है ।